Home छत्तीसगढ़ महकोनी जैतखाम में तोड़फोड़ के आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी : विवेक...

महकोनी जैतखाम में तोड़फोड़ के आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी : विवेक वासनिक

87
0
Spread the love

राजनांदगांव। बलौदाबाजार के ग्राम महकोनी में स्थित सतनामी समाज के तीर्थ स्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम को असमाजिक तत्वों द्वारा काट कर नीचे गिरा देने की घटना को लेकर राजगमी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक द्वारा गहरा रोष प्रकट करते हुए उक्त घटना मे लिप्त असामाजिक तत्वों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। आगे उन्होंने कहा कि, हालांकि घटना के बाद गत दिनांक 15-16 मई 2024 को गिरौदपुरी पुलिस चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, लेकिन विज्ञप्ति जारी किये जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। आरोपियों ने केवल जैतखंभ को ही नुकसान नहीं पहुंचाया है, बल्कि उसमें लगे लोहे के गेट को भी तोड़ दिया है। श्री वासनिक ने उक्त घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा किए जो आसामजिक तत्व ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देकर समाज के भीतर विक्षोभ पैदा करने की कोशिश करते हैं और संबंधित समाज के धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करते हैं, ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की घटना निंदनीय है और माफ करने योग्य नहीं है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और धार्मिक भावना को आहत करने वाले इस तरह के कृत्य से संबंधित समाज को कितनी पीड़ा होती है, इसका अनुमान लगा पाना भी कठिन है। जब तक ऐसे आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं होंगी, ऐसे अपराधों की पुनरावृति होने की संभावना बनी रहेगी। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि जांच में तेजी लाये और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे ढकेला जाये, तब कहीं जाकर पीड़ित समाज को इस सदमे से उबर पाने मे मदद मिलेगी और राहत मिल पायेगी।


Spread the love