Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे स्व. शहीद मुदलियार : भागवत साहू

कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे स्व. शहीद मुदलियार : भागवत साहू

78
0
Spread the love

राजनांदगांव। शहीद स्व. उदय मुदलियार एवं स्व. अल्लानुर भिंड़सरा के 11वें पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के साथ पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि स्व. उदय मुदलियार जी कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही थे। हमेशा प्रदेश और कांग्रेस के खुशहाली के लिए जीवन समर्पित कर दिया। अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने कांग्रेस के लिए बस्तर संभाग में काम करते रहे, उनका असमय जाना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है। आज उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
इस अवसर पर युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि शहीद स्व. उदय मुदलियार हमेशा कांग्रेस की नीतियां एवं उनके सिद्धांतों के साथ साथ पूरे प्रदेश की खुशहाली के लिए कार्यरत रहे, हमेशा वे कांग्रेस के विचारधारा को लेकर काम करते रहे। स्व. मुदलियार हमेशा संघर्षशील रहकर हमेशा कांग्रेसजनों को नई दिशा-निर्देश देते रहे। उनकी विचारधारा आज भी कांग्रेसियों के मन में जीवित है। जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि राजनांदगांव के पूर्व विधायक स्व. उदय मुदलियार जी ने राजनंादगांव के विकास को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कार्य करते रहे।
कांग्रेस पार्टी के निर्देश के पालन करते हुए बस्तर जैसे नक्सल क्षेत्र के प्रभारी बनने का निर्णय लिया और प्रदेश कांगे्रस के परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रदेश कांगे्रस के शीर्ष नेतृत्व नंदकुमार पटेल, विद्याचरण श्ुाक्ला, बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा के साथ भाजपा सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई। 25 मई को झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर नक्सली नरसंहार हुआ, जिसमें कांग्रेस नेतृत्व को समाप्त करने की साजिश उजागर हुई, उस हमले में हमनें शीर्ष नेताओं के साथ राजनांदगांव के लाड़ले नेता उदय मुदलियार, कांग्रेस के कर्मठ सिपाही अल्लानुर भिंड़सार को खोया है, उनकी शहादत को हम शत-शत नमन करते है, और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है।
इस अवसर पर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चेतन भानुशाली एवं राजिक सोलंकी के नेतृत्व में स्थानीय बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय में रक्तदान का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, उनके पुण्यतिथि पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष पर रक्तदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, पंकज बांधव, गोपी चंद गायकवाड़, अशोक पंजवानी, महेन्द्र यादव, अजय मारकंडे, घनश्याम देवंागन, उमर ठाकुर, हेमशंकर, रेखलाल, चुम्मन निषाद, गंभीर, नितिन बतरा, शाहिद रजा, अमित कुशवाहा, राकेश चंद्राकर, विरेन्द्र चंद्राकर, अभिषेक यादव, राका साहू, टिंकू साहू, सोनू साहू, लेखू यादव, आशीष निषाद, राहुल, नासिर खान, समीर खान, दीपेश ढिमर, निखिल सोनी, रवि वर्मा, मनीष मरकाम, मनीष सावरकर, कोमल साहू, हिमालय बंधे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the love