Home छत्तीसगढ़ पद्मश्री हेमचंद मांझी के खिलाफ पर्चे जारी, नक्सलियों ने दो टावरों को...

पद्मश्री हेमचंद मांझी के खिलाफ पर्चे जारी, नक्सलियों ने दो टावरों को भी किया आग के हवाले

50
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर एक बार उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने छोटे डोंगर इलाके में दो बीएसएनएल टावरों को आग के हवाले कर कर दिया। आगजनी के बाद इलाके में मोबाइल सर्विस प्रभावित हो गई।
वहीं नक्सलियों ने नारायणपुर के प्रख्यात वैद्यराज और पद्मश्री से सम्मानित हेमचंद मांझी के खिलाफ पर्चे भी जारी किए हैं। नक्सलियों ने पर्चों में लिखा है कि इलाके में संचालित खदानों के लिए हेमचंद मांझी काम करते हैं।

दरअसल ये पहली बार नहीं है कि हेमचंद मांझी नक्सलियों के निशाने पर हैं, इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा हेमचंद मांझी को धमकी दी जाती रही है। नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगाने के बाद बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर भी लगाया है।


Spread the love