दुर्ग: देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा चुनाव के तहत ढाई महीने से चले 7 चरणों के मतदान के पश्चात कल 4 जून को होने वाले मतगणना में मुस्तैदी से कार्य करने हेतु नियुक्त गणना एजेंटों की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से सांसद एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर तीसरी बार भाजपा सरकार बनने की आशा प्रकट करते हुए की अब अंतिम दौर में कार्यकर्ताओ को मतगणना के दौरान मजबूती से अपने टेबल पर तैनात रहने की जरूरत है ताकि दुर्ग लोकसभा से भाजपा के लीड की गिनती में कोई कसर न रह जाए इसके लिए सभी अभिकर्ता मतगणना के अंतिम दौर तक अपने अपने टेबल पर मौजूद रहे ईस अवसर पर बैठक में लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू सह प्रभारी राजीव अग्रवाल लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल सह संयोजक प्रितपाल बेलचंदन जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा विधायक ललित चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये दिलीप साहू वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर देवेंद्र चंदेल,सौरभ चौबे सहित अनेक नेतागण मौजूद थे । बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक ने किया।
दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 3 विधानसभा के गणना अभिकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ नेता देवेंद्र चंदेल व लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अभिकर्ता सौरभ चौबे ने दुर्ग शहर दुर्ग ग्रामीण व पाटन क्षेत्र के लिए शंकरचार्य कालेज में होने वाले मतगणना एजेंटो को गणन प्रक्रियाओं से अवगत कराया इससे एक दिन पूर्व अन्य विधान सभा के काउंटिंग एजेंटो की भी बैठक हुई जिसमे गिनती की पूरी प्रक्रियाओं को बताया गया था और आज तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए विधानसभा वार बनाए गए गणना अभिकर्ताओं को वीवी पैट की गिनती से लेकर ईवीएम के नंबर व बूथ वार मिले मतों के मिलान तक सभी प्रक्रियाओ पर बारिकी से नजर रखने व गिनती पश्चात आए अपने टेबल का चक्रवार आंकड़े एआरओ तक पहुंचाने की जानकारी दिए गए इसके लिए सभी गणना एजेंटों को सुबह 7 बजे मतगणना स्थल शंकराचार्य कॉलेज पहुंचने के निर्देश दिए गए है इस अवसर पर मतदान अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल ने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर पूरा देश आश्वस्त है सभी जानते हैं कि देश में फिर मोदी जी की सरकार बन रही हैं और तमाम एग्जिट पोलों ने भी भाजपा को भारी बढ़त मिलने का अनुमान लगाए हैं और यह सुनिश्चित है कि जनता ने जिस प्रकार से मोदी जी की गारंटी पर व उनके कार्यों पर मुहर लगाई है उसका परिणाम कल 4 जून को हम सभी के सामने आने वाले हैं लेकिन मतदाता के दिए आशीर्वाद का पूरा हिसाब हमारे पास हो इसके लिए प्रत्येक अभिकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह एक-एक मतों का सही-सही जानकारी नोट करे और संबंधित आंकड़े अपने अपने एआरओ को उपलब्ध कराए ताकि भाजपा की लीड की सही जानकारी मिले सांसद विजय बघेल ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए परिश्रम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जो उत्साह से कार्य किए हैं वह सराहनीय है और इसके लिए वे प्रत्येक कार्यकर्ताओं का आभारी है इसलिए अब अंतिम दौर में सभी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है की मतगणना की पूरी प्रक्रिया में अपना पूरा योगदान दे ताकि जनता के साथ जीत का जश्न मनाया जा सके । बैठक में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष कांड पार्षद गण वी अभिकर्ता उपस्थित थे।