Home छत्तीसगढ़ निलेश प्रधान भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हुए

निलेश प्रधान भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हुए

76
0
Spread the love

सरायपाली : शंकर लहरे(समय दर्शन). सरायपाली तहसील अंतगर्त आने वाले  ग्राम तोषगांव के निलेश प्रधान हाल ही में भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हुऐ।
निलेश प्रधान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने अंचल के एक निजी विद्यालय एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा में  प्राप्त किए,निलेश प्रधान कम उम्र के थे जब उनके पिता का देहांत हो गया। निलेश प्रधान के पिता स्व.अक्षय प्रधान का सपना था कि उनके सुपुत्र देश की सेवा करेंगे,पिता के गुजर जाने के बाद निलेश प्रधान अपनी माता सुदेष्टा प्रधान (वर्तमान में शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय किसड़ी में पदस्थ हैं )की छत्रछाया में रहकर अपनी पढाई जारी  रखी और कक्षा 5 वीं में निलेश प्रधान ने सैनिक स्कूल व नवोदय दोनों की परीक्षा दी निलेश प्रधान ने दोनों परीक्षा में सफलता प्राप्त किए,उनके पिताजी का सपना पूरा  करने के लिए निलेश प्रधान कक्षा 6 वीं में राज्य के एकमात्र सैनिक स्कूल अंबिकापुर में एडमिशन लिए और कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक की पढाई सैनिक स्कूल अंबिकापुर में की और अपने पहले प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा एकादमी पुणे में चयन होकर ट्रेनिंग शुरू की ।
निलेश प्रधान ने पुणे में अपनी ट्रेनिंग के साथ साथ ग्रेजुएशन पुरी की 3 साल पश्चात निलेश अपनी ट्रेनिंग को आगे बढ़ाते हुए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक साल की ट्रेनिंग पूरी की अब लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान भारत की रक्षा के लिए भारतीय थल सेना में देश की सेवा करेंगे।
निलेश प्रधान के  कमीशन  होने पर उनके दादाजी चितरंजन प्रधान एवं उनके परिवार एवं ग्राम तोषगांव सहित पूरे फुलझर अंचल ने भी हर्ष व्यक्त किया। 


Spread the love