Home छत्तीसगढ़ फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी की शिकायत

फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी की शिकायत

204
0
Spread the love

अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा ने कमिश्नर संभागीय दुर्ग व संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, दुर्ग को पत्र प्रेषित कर विकास लाटा, सहायक शिक्षक, भरकापारा प्राथमिक शाला, विकासखंउ व जिला राजनांदगांव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा गया है कि विकास लाटा जो वर्तमान में भरकापारा, प्राथमिक स्कूल, विकासखंड व जिला राजनांदगांव में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है, उसके द्वारा फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाकर दिव्यांगों के लिये आरक्षित पद पर सरकारी नौकरी पाया है। यह शिक्षक दो फर्जी दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी पाने में सफल हो चुका है।
बताया गया कि पूर्व में भी दस्तावेजी साक्ष्य के साथ लिखित शिकायत किया गया था जिस पर विभाग ने जांच कर नियमानुसार यथोचित कार्यवाही करने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को निर्देशित किया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही करने में कोई रूचि नहीं दिखाया जो उचित नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासिनता और घोर लापरवाही का लाभ उठाकर विकास लाटा आज भी सरकारी नौकरी पर यथावत है, जिसके लिए कलेक्टर और डीईओं राजनांदगांव पूर्णतः उत्तरदायी है।


Spread the love