Home छत्तीसगढ़ उपासना सेवा फाउंडेशन ने मनाया विश्व योग दिवस

उपासना सेवा फाउंडेशन ने मनाया विश्व योग दिवस

172
0
Spread the love

रायपुर
विश्व योग दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत संघ चालक टोपलाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की योग हमारे जीवन में अनिवार्य होना चाहिए जैसे प्रतिदिन संघ अपनी सखाओ में योग व्यायाम सीखा कर स्वयंसेवकों को मानसिक और शारीरिक मजबूती देता है और उन्होंने उपासना सेवा फाउंडेशन को भी साधुवाद दिया की वे कम संसाधनों में भी समाज सेवा के छेत्र में महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहा है और आज योग दिवस का आयोजन कर समाज को स्वस्थ बनाने काम कर रहे है.
उपासना सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रतिकांत साहू ,दद्दू देवांगन , समाज सेवी , प्रफुल्ल अग्रवाल ,साहू पांचजन्य स्कूल सूरज यादव ,कृष्ण कुमार शर्मा,संतोष दुबे,पतंजलि योग पीठ से योगाचार्य चूड़ामणि,खेदूराम सोनकर,उपासना सेवा फाउंडेशन के सचिव प्रकाश चंद्रा ,दिलीप यदु ,मनीष देवांगन सहित गणमान्य नागरिक और मातृ सक्ति ने भी भाग लिया।


Spread the love