Home खेल अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते तीन पदक

अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते तीन पदक

by Surendra Tripathi

वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने दी बधाई

रायपुर, 24 जनवरी 2024

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मल्लखंब खिलाडियों ने तमिलनाडु के त्रिचापल्ली में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स में रजत और कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में श्री मोनू नेताम ने आल राउंड चैंपियनशिप में रजत पदक और पोल मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में रजत पदक और श्री मानू धु्रव ने हैंगिंग मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया।
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं कौशल विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, नारायणपुर कलेक्टर श्री विपिन मांझी, नारायणपुर एसपी श्री पुष्कर शर्मा, नारायणपुर खेल अधिकारी सुमित गर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री आर.सी. दुग्गा सहित श्री पी.एस. एल्मा ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए कोच मनोज प्रसाद और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही छत्तीसगढ़ मल्लखंब सचिव डॉ. राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला, निर्णायक श्री पुष्कर दिनकर, अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता दुग्गा, जिला मल्लखंब अध्यक्ष श्री आकाश जैन ने भी कोच व खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Posts