Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण...

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ प्रतिनिधि मंडल की सौजन्य मुलाकात

236
0
Spread the love

चिटफंड में निवेशकों की डूबी हुई राशि
जल्द वापस दिलाने दिया आश्वासन

    रायपुर, 20 अक्टूबर 2020

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां उनके शासकीय कार्यालय में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के सदस्यों ने मंत्री डॉ. डहरिया से चिटफंड में निवेशकों की डूबी हुई राशि वापस दिलाने का आग्रह किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के निवेशकों का चिटफंड में डूबी हुई राशि वापस दिलाने काफी गंभीर हैं, राज्य स्तर पर निवेशकों के पैसे दिलाने के लिये आवश्यक प्रक्रिया चल रही है।
    नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सकारात्मक प्रयास जारी है। शीघ्र ही इस मसले का हल निकाला जायेगा।
    अभिकर्ता एवं निवेशक संघ के सदस्यों द्वारा मंत्री डॉ. डहरिया से निवेदन किया गया कि राज्य सरकार द्वारा चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों के पैसे वापस दिलाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा गठित कोर ग्रुप में संघ के सदस्यों को शामिल किया जाए। मंत्री डॉ. डहरिया ने उच्च स्तर पर चर्चा कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
    इस मौके पर संघ के श्री किसन साहू, श्री नरोत्तम साहू, श्री छन्नूलाल यादव, सरपंच संघ रायपुर जिला के अध्यक्ष श्री गोपाल धीवर सहित सर्वश्री पुनीतराम सेन, नरेन्द्र कुमार साहू, भोलाराम पाड़े, राजाराम साहू, श्रीमती अनिता वर्मा, श्रीमती संतोषी कश्यप, श्रीमती दुलारी बघेल, श्री पुषऊराम पटेल व अन्य सदस्यगण मौजूद थे।


Spread the love