Home छत्तीसगढ़ मोदी सरकार के तीन नए कृषि क़ानून कृषि संरचना को पूरी तरह...

मोदी सरकार के तीन नए कृषि क़ानून कृषि संरचना को पूरी तरह नष्ट कर देगा- विक्रम शाह मंडावी

222
0
Spread the love

मोदी सरकार के तीन नए कृषि क़ानून कृषि संरचना को पूरी तरह नष्ट कर देगा- विक्रम शाह मंडावी।

केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान हुए लामबंद।

बीजपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीजापुर ज़िले के विभिन्न पंचायतों में मोदी सरकार के तीन काले क़ानूनों को निरस्त करने हस्ताक्षर अभियान चल रहा है।इस तारतम्य में बुधवार को बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने जांगला और माटवाडा के किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार के तीन क़ानून जिसमें- किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक- 2020, किसान सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक- 2020 व आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक- 2020 पूरी कृषि संरचना को नष्ट कर देगी इन क़ानूनों में मोदी सरकार ने किसानों के लिए एम॰एस॰पी॰ तक का प्रधान नही कर किसानों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा किया है इसके लिए मोदी सरकार को किसानों से माफ़ी माँगते हुए इन क़ानूनों को निरस्त करना चाहिए,इन तीन काले क़ानूनों को लेकर देश के किसान,मज़दूर,मंडी दुकानदार,ए॰पी॰एम॰सी॰ कर्मचारी संगठन इन क़ानूनों को तत्काल वापस लेने मोदी सरकार से माँग कर रहे है, बीजापुर ज़िले के किसान अब इन काले क़ानूनों के विरोध में लामबंद हो रहे है।

विधायक विक्रम मंडावी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की देश में जब से मोदी सरकार आइ है तब से लेकर अब तक मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों और सेठ साहूकारों के लाभ के लिए ही काम कर रही है और देश के आम लोगों से मोदी सरकार को कोई लेना देना ही नही है मोदी सरकार किसी न किसी रूप से किसानों से ज़मीन लेने षड्यंत्रपूर्वक नित नए नए क़ानून ला रही है।


Spread the love