Home छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत सुरजपुर में की गई प्रधान मंत्री आवास के संबंध में...

जनपद पंचायत सुरजपुर में की गई प्रधान मंत्री आवास के संबंध में बैठक

38
0
Spread the love

सूरजपुर

कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जिले में सभी के लिए पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को  पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जनपद पंचायत सुरजपुर में प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा लिया गया। इस बैठक में सभी ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे। इस दौरान सभी ग्राम में लंबित आवास को जल्दी पूर्ण करने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं उचित दिशा निर्देश तय किए गए। इस दौरान कहा गया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ समस्त कर्मचारी को साथ रखकर सभी हितग्रहियों के घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आवास निर्माण करवाएं। प्रधान मंत्री आवास शासन का सबसे प्राथमिकता का कार्य है जिसमे गरीब परिवार को सहायता स्वरूप आवास निर्माण हेतु राशि विभिन्न किश्तों में  उनके खाते में भेजा जाता है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति द्वारा राशि का दुरुपयोग किया जायेगा तो उससे नियमानुसार वसूली की कार्यवाही भी की जाएगी।


Spread the love