Home छत्तीसगढ़ बच्चों ने कार्यक्रम से भरा देशभक्ति का जज्बा 00 कारगिल दिवस पर...

बच्चों ने कार्यक्रम से भरा देशभक्ति का जज्बा 00 कारगिल दिवस पर शहीदों को किया गया या

42
0
Spread the love

भिलाई नगर। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 मे कारगिल दिवस मनाया गया।करगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद भारतीय वीर जवानों की याद में बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अनेक देशभक्ति कविताएं, भाषण प्रस्तुत किए। छात्रों ने ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू जीत गया गया जैसे देश भक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी। वही बंदिया रे बंदिया में छात्राओं ने सुंदर नृत्य किया। विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका शुक्ला ने बताया
कि 26 जुलाई 1999 में करगिल जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में भारत की सेना ने अपनी शौर्य वीरता एवं शहादत देते हुए नापाक पाकिस्तान के इरादे को चकनाचूर किया था। विद्यालय परिवार ने सभी शहीद वीर जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेक्टर मुख्यालय स्पेशल ऑपरेशन एसएसबी भिलाई के डीआईजी थॉमस चाको,सेक्टर
मुख्यालय स्पेशल ऑपरेशन एसएसबी भिलाई के सेकंड इन कमांड शंकर प्रसाद बरनवाल, सेक्टर मुख्यालय स्पेशल ऑपरेशन
एसएसबी भिलाई के डिप्टी कमांडेंट मृदुल हाउलडर, सेक्टर मुख्यालय स्पेशल ऑपरेशन एसएसबी भिलाई के डिप्टी कमांडेंट
श्रीमती प्रियदर्शनी निहारिका राय, सेक्टर मुख्यालय स्पेशल ऑपरेशन एसएसबी भिलाई के सहायक कमांडेंट जय राज सिंह
उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों ने हरियाली महोत्सव तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल में पौधारोपण
भी किया। अपने उद्बोधन में डीआईजी थॉमस चाको ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के
लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। 26 जुलाई, 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में विजय
हासिल की थी`कारगिल विजय दिवस` कारगिल युद्ध में शहीद हुए नायकों के सम्मान में मनाया जाता है, जो मातृ भूमि की
सेवा करते हुए शहीद हो गए। इस दिन, भारत वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को याद करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा
और संप्रभुता की रक्षा की।


Spread the love