बाजार की मंदी के चलते लोहा बाजार में भारी गिरावट आ गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरिया (Saria Rate) अपने पांच वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इन दिनों फैक्ट्रियों में सरिया 49,000 रुपये प्रति टन और रिटेल में 53,000 रुपये प्रति टन बिक रहा है।लोहा कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है। इससे पहले जुलाई 2019 में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद से लोहा बाजार में तेजी आने का क्रम शुरू हुआ था।