Home छत्तीसगढ़ एम आर डी विभाग में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन

एम आर डी विभाग में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन

by admin

भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एम आर डी विभाग में, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार के मार्गदर्शन में 28 मार्च 2024 को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छता ही सेवा को रेखांकित करते हुए, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद खान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वच्छता कार्यक्रम में, विभाग से महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री आलोक माथुर, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनामनी नायक, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे, प्रबंधक (एमआरडी) श्री प्रशांत यादव, कनिष्ठ अधिकारी (एमआरडी) श्री कुलदीप तोमर, कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक) डॉ उपेंद्र शर्मा, चार्ज मेन एवं यूनियन प्रतिनिधि (बीएमएस) श्री कमलेश राजपूत, श्री अजय शर्मा, श्री विजय वर्मा, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री चैन सिंह साहू, श्री असलम, श्री मुकेश सहित अन्य प्रशिक्षणार्थीगण  एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

अपने घरों एवं आसपास के स्थानों में साफ-सफाई रखने के साथ कार्यस्थल को भी साफ़ रखना अति आवश्यक है। इसी के महत्व को बताने और कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु भी समय समय पर इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

Related Posts