Home छत्तीसगढ़ सेल-बीएसपी के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने बनाया नया रिकॉर्ड

सेल-बीएसपी के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने बनाया नया रिकॉर्ड

54
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) ने जुलाई 2024 में 294 वेल्डेड रेल पैनल का उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है। एबीडब्ल्यूपी ने जून 2024 में 282 पैनल उत्पादन का पिछला रिकॉर्ड दर्ज किया था।

वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनल के 15 रेक भारतीय रेलवे को भेजे जा चुके हैं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती से 12 रेक भेजे गए थे। वर्तमान वित्त वर्ष में भेजे गए 15 रेक में जून माह में भेजे गए पांच रेक और जुलाई 2024 में भेजे गए पांच रेक शामिल हैं।

एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती में वेल्डिंग के लिए इनपुट रेल की आपूर्ति बीएसपी की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल द्वारा 26 मीटर लंबाई में जा रही है। साबरमती में एफबीडब्ल्यूपी के उपयोग से भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबी रेल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने में सेल-बीएसपी को मदद मिली है।


Spread the love