Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका का भिलाई प्रवास

छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका का भिलाई प्रवास

12
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा कर उत्पादन गतिविधियों का किया निरीक्षण

दिनाँक 21 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने एक दिवसीय प्रवास पर भिलाई पधारें। भिलाई आगमन पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशकों ने उनका स्वागत किया। माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका सर्वप्रथम संयंत्र के मेन गेट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केन्द्र पहंुचे, जहां उन्हें सीआईएसएफ द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया और संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ लोकसभा सांसद (दुर्ग) श्री विजय बघेल मौजूद थे।

श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में 31 जुलाई 2024 को शपथ ग्रहण किया। वे मूलतः असम के निवासी हैं। वे भिलाई इस्पात संयंत्र का निरीक्षण करने पहली बार भिलाई आए हैं। अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन कर लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण किया और इसमें रूचि दिखाई।

                भिलाई इस्पात संयंत्र भ्रमण के दौरान माननीय राज्यपाल ने संयंत्र के माॅडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और यूनिवर्सल रेल मिल के उत्पादन प्रणाली से अवगत हुए। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन, एसएमएस-3 में क्रूड स्टील उत्पादन, यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा।

      संयंत्र भ्रमण के दौरान माननीय राज्यपाल के साथ सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


Spread the love