अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी परिवार के गढ़ मैनपुरी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके लिए वह बरनाहल के एके इंटर कॉलेज ग्राउंड पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी उनके डीएनए का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो इन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ‘इनको’…मैनपुरी की चिंता नहीं थी, इटावा की चिंता नहीं थी, प्रदेश की चिंता नहीं थी, इन्हें तो ‘स्वयं’ की चिंता थी।