Home छत्तीसगढ़ गौठान की जमीन पर कब्जा पंचायती राज परेशान:

गौठान की जमीन पर कब्जा पंचायती राज परेशान:

282
0
Spread the love


बेरला। सुराजी ग्राम योजना के तहत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी जैसी महत्वाकांक्षी योजना संचालित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में काम कर रहे हैं। राज्य के दो जिलों को नरवा योजना में पूरे देश में अव्वल स्थान मिला है, जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सक्रिय प्रयासों से ग्रामीण विकास की अन्य योजनाएं भी प्रगति पर हैं। किंतु विडम्बना है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास की योजनाओं के सुनिश्चित अमल की जिम्मेदारी जिस तंत्र पर है, वह गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश में जहां तहां दबंग लोग गौठान की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो कहीं गौठान पर ही अवैध कब्जा कर रखा है। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि ऐसे अवैध कब्जों से भारी परेशान हैं। गांवों की सरकार इन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती क्योंकि प्रशासन और पुलिस का सहयोग नहीं मिल पा रहा। अब ग्राम पंचायत सिवांर विकासखणड बेरला में दबंगों द्वारा गौठान पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत मिली है। सरपंच सनत कुमार लहरी ने
थाना से लेकर एसडीएम, अनुभागीय अधिकारी तक हर जगह शिकायत की है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस भेजते हैं लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। पंचायतों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर शिकायत की जाती है तो वहां से कोई तत्परता नहीं दिखाई जाती। इस तरह अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यह किसी एक ग्राम पंचायत की समस्या नहीं है, पूरे छत्तीसगढ़ में कई जगह इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर-गुंजा साहू


Spread the love