सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आई एण्ड ए जोन में विगत दिनों शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आई एण्ड ए जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में प्रबंधक (इंस्टूªमेंटेषन) श्री जेनेष ए को पाली षिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। ईए (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री लखन लाल नवरंग, ईए (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री अनिल कुमार मिश्रा, ईए (ए एंड डी) श्री बी एस रविकुमार तथा ईए (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री रूप सिंह को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री रविषंकर, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) सुश्री सिम्मी गोस्वामी, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री राजेष जैन, महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री यू एस बरवाल, सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री दिलीप कुमार सिन्हा व सुश्री गीता उपस्थित थे।
पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। समारोह में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन एमटीए, कार्मिक कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) श्री के मिहिर मनोहर तथा आभार प्रदर्षन श्री गिरिष कुमार मढ़रिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।