Home छत्तीसगढ़ बीएसपी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का...

बीएसपी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का शुभारंभ आज से

24
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का आयोजन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ राष्ट्र के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक गतिशीलता और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएसपी के संयंत्र परिसर, टाउनशिप एवं बीएसपी के अन्य विभागों में विभिन्न गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र में 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान का समापन समारोह निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया जायेगा। जबकि 14 सितम्बर को मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता द्वारा, प्रातः 8:30 बजे शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली को झंडा दिखाकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। जागरूकता रैली पीएचडी  सेक्टर 8 से प्रारंभ होगी और टाउनशिप होते हुए टी ए बिल्डिंग में समाप्त होगी। साथ ही स्वच्छता पर निर्मित लघु फिल्म का प्रथम प्रदर्शन टी ए बिल्डिंग सभागार में दोपहर 2.30 बजे किया जायेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में स्वैच्छिक श्रमदान, स्वच्छता शपथ-ग्रहण के साथ मानव-श्रृंखला, कचरा संग्रहण आदि अन्य गतिविधियां भी शामिल होगी।

इस वर्ष स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत करने पर जोर दिया गया है। अतः इस वर्ष “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के विषय पर आधारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु इस अभियान में नागरिकों, उद्योगों, पीएसयू, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, विकास संगठनों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, समस्त जिलों, सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, हाईवे, रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर आदि को शामिल किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान, स्वच्छता के प्रति एक संशोधित दृष्टिकोण को दैनिक जीवन के मुख्य भाग के रूप में प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष का विषय, ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। 2024 में स्वच्छ भारत मिशन को लगभग 10 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। स्वच्छ भारत के लिए ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ अभियान के तहत सार्वजनिक भागीदारी, और जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियाँ के साथ सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं सुरक्षा शिविर लगाना और उनका सम्मान किया जाना शामिल है।

शुभारंभ में स्वच्छ भारत मिशन में पिछले 10 वर्ष की उपलब्धियों का विवरण पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ गतिविधि के तहत अपने आसपास के क्षेत्रों के शासकीय भूमि में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु फलदार एवं छायादार पौधों के रोपण के साथ स्वच्छता शपथ लिया जायेगा। इसके पश्चात ‘स्वच्छ विसर्जन कुंड’ कार्यक्रम के माध्यम से इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही ‘स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बीएसपी स्कूलों में स्वच्छता संबंधित विषयों पर निबंध, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, रंगोली, स्वच्छता क्विज, कविता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। शाला/महाविद्यालय स्तर पर आयोजित गतिविधियों के समस्त दस्तावेज निकाय को प्रेषित किये जायेंगे एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाला/महाविद्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा। ‘स्वच्छ वाल पेंटिंग और स्वच्छ सिग्नेचर ड्राइव’ कार्यक्रम में निकाय के सार्वजनिक/पर्यटन स्थलों एवं पार्क गार्डन में स्वच्छता संबंधित वाल पेंटिंग का कार्य किया जाना एवं निकाय के प्रमुख चैराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थल पर वृहद स्तर पर नागरिकों से स्वच्छता बोर्ड पर सिग्नेचर कैम्पेन ड्राइव आयोजित किया जाना शामिल है। अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित एवं आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु ‘स्वच्छता मैराथन’ एवं ‘स्वच्छता साइक्लाॅथाॅन’ का आयोजन किया जायेगा।

साथ ही ‘स्वच्छ फूड स्ट्रीट-वेंडर्स कार्यशाला’, ‘सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों की सफाई’, ‘स्वच्छता लक्षित इकाई में स्वैच्छिक श्रमदान’ तालाबों एवं नाला-नाली की सफाई आम नागरिकों एवं सफाई मित्रों के माध्यम से किया जाना शामिल है। स्वच्छता लक्षित इकाई में स्वैच्छिक श्रमदान किया जायेगा। आमजन में रिड्यूस-रीयूज-रीसायकल सिद्धांतों के महत्व को बढा़वा देने हेतु वेस्ट टू आर्ट ‘कबाड़ से जुगाड़ की स्थापना’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ‘स्वच्छ मेला/स्वच्छ भारत फेस्ट’ गतिविधियां निकाय स्तर पर नागरिकों को स्थानीय नाट्य कला, संगीत, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में अनुठे प्रयासों को आम नागरिकों तक पहुॅचाने हेतु साफ-सफाई एवं स्वच्छता के महत्व को समझाया जायेगा। ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन’ कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिटेशन संबंधित कार्यों में कार्यरत सफाई मित्र हेतु एकल खिड़की शिविर एवं समस्त सफाई कर्मचारी हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन की गतिविधियां सम्मिलित है। निकाय में कार्यरत् सफाई कामगार, स्वच्छता दिदियों एवं समस्त सफाई मित्रों का चिन्हांकन एवं पंजीयन पूर्व से किया जायेगा, जिससे अधिकतम लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। उपरोक्त वर्णित सभी कार्यक्रम 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अलग-अलग दिनों में आयोजित किये जायेंगे।

2 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ निकाय स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता लक्षित इकाईयों का प्रदर्शन। सफाई मित्रों, सफाई कामगारों एवं स्वच्छता दिदियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, स्वच्छ स्ट्रीट फूड की पहल, सांस्कृतिक स्वच्छ भारत फेस्ट के उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही निकाय क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत किये गये कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कर सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत, आईटी पोर्टल में इन समस्त गतिविधियों की शत-प्रतिशत प्रविष्टियाँ भी प्रदान किया जाना शामिल है। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि स्वच्छ भारत अभियान से जुडकर समस्त राष्ट्र को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग सुनिश्चित करें।


Spread the love