Home छत्तीसगढ़ सुनील शुक्ला को पीएचडी

सुनील शुक्ला को पीएचडी

43
0
Spread the love

रायपुर

देव संस्कृति विश्वविद्यालय, सांकरा, दुर्ग के योग विभाग के शोधार्थी सुनील शुक्ला को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है l सुनील शुक्ला ने श्रीमद भगवतगीता मे निरुपत ज्ञान, कर्म और भक्ति योग की मानसिक स्वास्थ्य मे भूमिका विषय पर शोधकार्य डॉ. साधना डढ़ोरे के कुशल मार्गदर्शन मे अपना शोधकार्य सफलता पूर्वक सम्पूर्ण किया l डॉ. सुनील शुक्ला संप्रति समाज सेवी और श्री जीनियस कंप्यूटर सेंटर के संचालक है l शुक्ला जी को पीएचडी होने पर श्रीमती बदन शुक्ला, मिनाक्षी शुक्ला, मनोज शुक्ला, शशि शर्मा, ममता शर्मा, सनत शर्मा, डॉ. प्रदीप शुक्ला, पुष्पा शर्मा, चित्रश्वर तिवारी, रमेश सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, विनय तिवारी, जीएस मंडावी, , विकास शर्मा, विराज शुक्ला, वैशाली शुक्ला इत्यादि परिवारजन एवं मित्रो ने बधाई और शुभकामनायें दी है l


Spread the love