छत्तीसगढ़ के नारायणपुर व महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की सीमा पर सोमवार को हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर हो गए है। इनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। गढ़चिरौली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।घटनास्थल से स्वचलित हथियार और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद होने की सूचना मिल रही है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली हिंसा फैलाने का षड़यंत्र रच रहे थे। इसके बाद उनके विरुद्ध अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई।