Home छत्तीसगढ़ मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय के वाहन चालक को...

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय के वाहन चालक को उत्कृष्ट सेवा के लिए किया सम्मानित

49
0
Spread the love

रायपुर, 25 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा आज उच्च न्यायालय के कर्मचारी श्री लक्ष्मण सिन्हा, वाहन चालक को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके भावी स्वस्थ्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मण सिन्हा इसी माह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1998 में राज्य प्रशासनिक अधिकरण से अपनी सेवा प्रांरभ की थी तथा उसके भंग होने के पश्चात् वर्ष 2005 से इस उच्च न्यायालय में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम, डिप्टी रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) श्री हिमांशु कुमार विश्वास व प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आर.एस. नेगी उपस्थित रहे।


Spread the love