रायपुर.
टिकट की घोषणा के बाद दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में अंतर्कलह की शुरुआत हो चुकी है। इस बार यह संघर्ष केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसमें पार्टी में एकजुब्ता की कमी भी साफ देखी जा रही है। कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए बैठक बुलाई थी। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से टिकट के तीनों दावेदारों ने बैठक में शामिल होने से परहेज किया। पार्टी में अंतर्कलह को लेकर चर्चा तेज हो गई है। साथ ही यह सवाल खड़ा करती है कि क्या कांग्रेस के भीतर ही विभिन्न गुटों के बीच विश्वास की कमी है।भाजपा में भी उपचुनाव के लिए सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप तिवारी ने अपने विरोध के संकेत देते हुए सोशल मीडिया पर इस्तीफा पोस्ट कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के सामने अपने विचार रखेंगे।