Home छत्तीसगढ़ सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में दो नए चेन माउंटेड डोजर का उद्घाटन

सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में दो नए चेन माउंटेड डोजर का उद्घाटन

46
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लांट गैराज ने कोक ओवन और कोल केमिकल डिपार्टमेंट (सीओ एंड सीसीडी) और एमआरडी विभाग के लिए दो नए भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) निर्मित चेन माउंटेड डोजर जोड़कर परिचालन दक्षता और क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्लांट गैराज विभाग के एमईआरएस परिसर में इसका उद्घाटन समारोह कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड सीसीडी) श्री तरुण कनरार,  मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी)  श्री तुलाराम बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न  किया गया।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय ने, बीईएमएल अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) श्री तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ सीसीडी) श्री तुलाराम बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार को डोजर सौंपे।

श्री अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में परियोजना प्रबंधक महाप्रबंधक प्रभारी (प्लांट गैराज) श्री बीडी बाबू, परियोजना समन्वयक  महाप्रबंधक (प्लांट गैराज) श्री प्रदीप्त भौमिक, सामग्री प्रबंधन-आईपीएम टीम, पीपी एंड ई विभाग और प्लांट गैराज की समस्त टीम की रिकॉर्ड समय में खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए सराहना की।

श्री एस मुखोपाध्याय ने परिचालन की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा सेवा और उत्पादकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, उपकरणों के आधुनिकीकरण के महत्व पर बल दिया।

मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री बी के बेहरा ने संयंत्र के हैवी वेहिकल के बेड़े के रखरखाव और उन्नयन में प्लांट गैराज टीम के प्रयासों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया, कि नए अधिग्रहणों से न केवल भिलाई इस्पात संयंत्र की परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी, बल्कि कर्मचारियों के लिए अधिक सुरक्षित और अधिक कुशल कार्य वातावरण बनाने में भी योगदान मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि नव अधिग्रहीत बीईएमएल चेन माउंटेड डोजर उन्नत प्रौद्योगिकी, बेहतर ईंधन दक्षता, बेहतर प्रदर्शन क्षमताओं और भारत सरकार द्वारा स्थापित बीएस-VI उत्सर्जन मानकों के अनुसार कम उत्सर्जन से युक्त है।

इस अवसर पर प्लांट गैराज विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, जिनमें महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष श्री बी डी बाबू, महाप्रबंधक श्री प्रदीप भौमिक, महाप्रबंधक श्री के ज्ञानानंद, सहायक महाप्रबंधक श्री पार्थ घोष, सहायक महाप्रबंधक श्री पी के कांबले, वरिष्ठ प्रबंधक श्री ललित यादव, प्रबंधक श्री ए डी आप्टे, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता, प्रबंधक श्री सुदर्शन लाल तामुरकर, प्रबंधक श्री के एच वी प्रसाद, उप प्रबंधक श्री बी जोशी, कनिष्ठ अधिकारी श्री संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभागीय कार्मिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Spread the love