Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र ने सड़क सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे हेतु 1 करोड़ रूपये...

भिलाई इस्पात संयंत्र ने सड़क सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे हेतु 1 करोड़ रूपये शासन को दिए

12
0
Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग की ओर से आज 06 दिसम्बर 2024 को मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने एडिशनल एसपी दुर्ग श्री अभिषेक झा की उपस्थिति में जिलाधीश, दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को 1 करोड़ रूपये का चेक दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु सौंपा।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र से सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़े उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर यह राशि प्रदान की है। दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने की एक योजना प्रस्तावित है। इस योजना में सहयोग करने हेतु पुलिस प्रशासन ने भिलाई इस्पात संयंत्र से सहयोग की अपेक्षा की थी। इसे ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग की ओर से उपरोक्त राशि का चेक प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस्पात नगरी भिलाई सहित दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे की माॅनिटरिंग की अत्यंत आवश्यक हो गई है। कैमरा सही और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराता है। इसे ध्यान में रखते हुए यह परियोजना लाई जा रही है।


Spread the love