Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में निकाली गई पर्यावरण जागरूकता रैली

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में निकाली गई पर्यावरण जागरूकता रैली

18
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के यातायात अनुभाग द्वारा 5 दिसंबर 2024 को पर्यावरण जागरूकता रैली निकली गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) श्री गोपीनाथ मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।

18 दिसम्बर तक चलने वाली इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस रैली को विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री संजय कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री अनुराधा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में विभाग के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण व ठेका श्रमिक शामिल थे।

रैली के पश्चात अतिथियों द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए लोगों को प्रेरणा एवं अपनी शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) श्री गोपीनाथ मलिक, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री रिनोज़ कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री बुद्धदेव टुडू, महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री जॉन मिंज एवं सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री अनुराधा ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किये। साथ ही पर्यावरण जागृति कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम में अतिथियों एवं साथियों को उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए यातायात ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन इंचार्ज श्री योगेश सिंह ठाकुर ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन स्थायीपथ अनुभाग कनिष्ठ प्रबंधक (टी एंड डी) श्री बी आर रावते ने किया।

कार्यक्रम में श्री अमित कुमार सिंग, श्री आशीष अग्रवाल, श्री श्यामलाल नेगी, श्री विजय कुमार, श्री मोतीलाल चंद्रवंशी, श्री ओपी मीणा, श्री संजय सिंह, श्री सौरभ देशपांडे, श्री एम शरीफ सहित यातायात विभाग के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण शामिल हुए।


Spread the love