भारत और बांग्लादेश के रिश्ते में आई तल्खी अब व्यापार में भी दिखने लगी है। बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालात और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों पर हमले ने बारत के व्यापारियों को कड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। भारत ने बांग्लादेश को साफ संदेश देते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है और 90 प्रतिशत सामानों की सप्लाई रोक दी है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ते हमले, आर्थिक अस्थिरता और राजनीतिक उथल पुथल अब पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। जहां एक तरफ भारतीय व्यापारी अपने नुकसान का जोखिम उठाकर बांग्लादेश को झटका दे रहे हैं। वहीं अमेरिका भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपना रहा है। बांग्लादेश के हालातों को देखते हुए भारत के व्यापारियों ने एक बड़ा फैसला किया है।