सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान में 20 दिसंबर 2024 को “आठवें खदान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह” समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरीक्षण दल के संयोजक उप महाप्रबंधक (जायसवाल निको) श्री संतोष कुमार सिंह, उप प्रबंधक (जायसवाल निको) श्री पुपून प्रधान, सहायक प्रबंधक (जूलॉजी बीएसपी) सुश्री शवेतांगिनी पंडा एवं टीम के अन्य सदस्यों ने खदान का भ्रमण किया और कार्यक्रम का अवलोकन किया।
अतिथियों का स्वागत नंदिनी खदान के सहायक महाप्रबंधक श्री एस के खंडे, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आर राठौर और सहायक महाप्रबंधक श्री अलंकर भिवगढ़े द्वारा किया गया। इसके बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नंदिनी खदान द्वारा पर्यावरण के प्रति किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, सीएसआर गतिविधियों के तहत किए गए कार्यों की भी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए नंदिनी खदान के उप महाप्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में श्री संतोष कुमार खांडे, श्री अलंकार भिवगड़े, श्री आर राठौर, श्री अब्दुल समीम खान, श्री एस के नायक, श्री एस एन सिंह, श्री पी बाबू, श्री अशोक दास, श्री विनीत यादव और श्री अरविंद सिंह ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री मृणालेश साहा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नंदिनी खदान के चलित मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया। इसके बाद, टीम के संयोजक श्री संतोष कुमार सिंह जी ने पर्यावरण का ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी को पर्यावरण की शपथ दिलाई।
श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इस अवसर पर डीएव्ही पब्लिक स्कूल, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल और शासकीय प्राइमरी स्कूल देवरझाल के बच्चों ने पर्यावरण के प्रति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे कर्मचारियों और अधिकारियों ने खूब सराहना की। तत्पश्चात, सभी स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए, साथ ही कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान बच्चों द्वारा आयोजित रंगोली और पेंटिंग का अवलोकन किया गया और वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। निरीक्षण दल ने खदान में संचालित किए जा रहे नए ड्रिल मशीन के कार्य, खदान के बैंचों, मानव निर्मित जंगल और यहां की उत्पादन एवं अनुरक्षण कार्यप्रणाली की सराहना की। इस कार्यक्रम ने नंदिनी खदान के पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्प और प्रयासों को उजागर किया, और सभी उपस्थित जनों के लिए यह एक प्रेरणादायक आयोजन था।