Home छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रतियोगिता हेतु बीएसपी टीम की चयन स्पर्धा

कबड्डी प्रतियोगिता हेतु बीएसपी टीम की चयन स्पर्धा

33
0
Spread the love

छ.ग. कबड्डी संघ द्वारा निकट भविष्य में आयोजित होने वाली 24वी. छ.ग. राज्य अंतर जिला वरिष्ठ (पुरुष एवं महिला) एवं सब-जूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग एवं बीएसपी कबड्डी क्लब द्वारा पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के कबड्डी ग्राउंड में 27 दिसंबर 2024 को संध्या 4.00 बजे से चयन हेतु स्पर्धा आयोजित की गई है।

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्धारित पात्रता अनुसार, पुरुष वर्ग के लिए वजन 85 किग्रा. या उससे कम तथा महिला वर्ग के लिए 75 किग्रा. या उससे कम रखा गया है| इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ी (बालक) का वजन 55 किग्रा. या उससे कम एवं खिलाड़ी (बालिका) का वजन 55 किग्रा. या उससे कम तथा जन्मतिथि 31 दिसंबर 2009 या उसके पश्चात होनी चाहिए।

अत: जो कार्मिक खिलाड़ी / वार्ड / भिलाई परिधीय क्षेत्र के युवा खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं वे अपने, आधार कार्ड और 10वीं की अंकसूची की मूल एवं छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 27 दिसंबर 2024 को संध्या 4 बजे से पूर्व पंत स्टेडियम सेक्टर 1 के कबड्डी ग्राउंड में चयनकर्ताओं के पास अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करायें। चयन स्पर्धा हेतु चयनकर्ताओं श्री सुनिल कुमार गौड ( मो. नं. 9479170973), श्रीमती विमला चंदेल (मो. नं. 9424126209), श्री पुरुषोत्तम रेड्डी (मो.नं. 8602203054) तथा श्री विकास कुमार (मो. नं. 8103404158) से संपर्क कर सकते हैं। निर्धारित पात्रता प्राप्त प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उप प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री अभिजीत भौमिक होंगे।


Spread the love