Home छत्तीसगढ़ बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सांसद विजय बघेल को सौंपा ज्ञापन

बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सांसद विजय बघेल को सौंपा ज्ञापन

27
0
Spread the love

भिलाई .

भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एक नए संगठन सेवा निवृत्त कार्मिक संगठन का गठन किया है। इस संगठन के बैनर तले सदस्यों ने मंगलवार को सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। विशेष रूप से संगठन की मांग है कि सभी रिटेंशन धारियों को आवास लाइसेंस में दिलाने बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम सभी रिटेंशनधारी सदस्य भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्मिक है। हम सभी ने नियत आरक्षित राशि 10 लाख रुपए तक रिटेंशन के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्देशानुसार डिमांड ड्राफ्ट द्वारा बिना ब्याज के जमा किया है। सभी ने आवासों के भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्टेट विभाग द्वारा नियमित किराये का 32 गुना (पनाल्टी सहित), बिजली का बिल व पानी व सफाई जैसे सारे सुविधाओं के लिए नियत शुल्क का नियमपूर्वक भुगतान कर रहे हैं।

Spread the love