मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने समारोह में वर्चुअली रूप से
शामिल होकर दी शुभकामनाएं
गंगासागर तालाब में आयोजित भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी
बालोद, 25 दिसम्बर 2024
राज्य के सभी नगरीय निकायों के साथ-साथ बालोद जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों मंे भी शीघ्र भव्य अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के कुनकुरी के सलियाटोली स्टेडियम में आयोजित समारोह के माध्यम से इसका विधिवत् शुभारंभ किया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी वर्चुअली उपस्थित सुनिश्चित कर प्रदेशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं पे्रषित की। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड क्रमांक 16 के गंगासागर तालाब शीतला मंदिर के पास अटल परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन समारोह में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, श्रीमती लीला शर्मा, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विधिवत् पूजा-अर्चना कर गंगासागर तालाब के समीप अटल परिसर निर्माण हेतु भूमिपूजन के कार्य को संपन्न किया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिसर बालोद के अंतर्गत गंगासागर तालाब शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद से 30 लाख रुपए की राशि की लागत से भव्य अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा। समारोह में आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा सहित जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।