Home देश वर्ष 2025 के पहले ही दिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के...

वर्ष 2025 के पहले ही दिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े

31
0
Spread the love

वर्ष 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। वर्ष 2025 के पहले ही दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बाबा महाकाल (भगवान शिव) की पूजा-अर्चना की जा रही है। महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े है।नए वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि इस अवसर पर महापूजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि ‘भस्म आरती’ (राख चढ़ाना) यहाँ की एक प्रसिद्ध रस्म है। यह सुबह लगभग 3:30 से 5:30 के बीच ‘ब्रह्म मुहूर्त’ के दौरान की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भस्म आरती में भाग लेने वाले भक्त की मनोकामनाएँ पूरी होती हैं।


Spread the love