बीजापुर.
बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के बफर क्षेत्र में स्थित बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में रविवार को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में दो महिला सहित पांच नक्सलियों को सुरक्षा बल ने ढेर कर दिया है।मुठभेड़ स्थल से पांचों नक्सलियों के शव समेत एक सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर), एक 12 बोर बंदूक, दो सिंगल शाट रायफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक देशी भरमार बंदूक सहित विस्फोटक मिला है।