रायपुर। सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर रविवार को अभिभावकों के साथ बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास नेशनल हाईवे पर बैठकर चक्काजाम किया। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मौके से हटाया।इसके पहले सहायक शिक्षकों के अभिभावक शांतिपूर्ण अनुनय यात्रा निकाल रहे थे। सभी सहायक शिक्षक अभिभावकों के साथ तेलीबांधा थाने के पास से अनुनय यात्रा शुरू की। घड़ी चौक स्थित आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अनुनय यात्रा समाप्त करनी थी।