Home छत्तीसगढ़ बीएसपी द्वारा आयोजित तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता हुए...

बीएसपी द्वारा आयोजित तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत,  प्रदर्शनी भी उद्घाटित

32
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के चयनित ड्राइंग और पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन 25 से 30 जनवरी 2025 तक नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस में किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 जनवरी 2025 को संध्याकाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाॅ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरूण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवाएं) श्री डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री डी सतपथी, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसईडी) श्री जे तुलसीदासन, महाप्रबंधक (एसईडी) श्री एस के महतो, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का आयोजन 6 श्रेणियों में किया गया था तथा भाग लेने वाले बच्चों के माताओं के लिए एक विशेष श्रेणी रखी गई थी। इस वर्ष की गई अभिनव पहल के तहत प्रतिभागी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी प्रतियोगिता का आनंद उठाया। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा 5 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों द्वारा बनाए गए ड्राइंग और पेंटिंग की प्रशंसा की तथा उन्हें सुरक्षा की भावना को अपने कला के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने हेतु शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जनवरी 2025 को सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को सेक्टर-8 पार्क में भिलाई नगर के शालेय छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के चयनित ड्राइंग और पेंटिंग की प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 30 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन संध्या 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक खुली रहेगी।

महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य महाप्रबंधक (एसईडी) श्री डी सतपथी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) श्री जे एस ध्रुव ने तथा समन्वय सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) श्री मृदुल श्रीवास्तव व वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) श्री ए के टल्लू ने किया।


Spread the love