Home छत्तीसगढ़ राधास्वामी नगर में गणतंत्र दिवस मनाया गया

राधास्वामी नगर में गणतंत्र दिवस मनाया गया

28
0
Spread the love

रायपुर.
राधास्वामी नगर जन विकास समिति द्वारा कालोनी के गार्डन में दिनांक 26 जनवरी रविवार को देश के आजादी का 76 वां गणतंत्र दिवस का पर्व भारत माता की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया ।

76 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में राधास्वामी नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि देश की जनता को अपने देश के विकास के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आगे आना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और इसी तरह से पूरे मन से हमें यह राष्ट्रीय पर्व सभी देशवासियों के साथ मिलकर मनाना चाहिए। समिति के संरक्षक बी एल श्रीवास्तव ने बताया कि देश का संविधान कब लागू हुआ और राष्ट्रीय ध्वज को कौन तैयार किया हमे व अपने आने वाली पीढ़ी को अपने देश के सपूतों के बारे मैं जानकारी होना चाहिए।

गणतंत्र दिवस पर सभी राधास्वामी नगर जनविकास समिति के समस्त पदाधिकारियों के साथ ही कालोनी के पुरुष,महिलाओं व बच्चों ने भी आकर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।मुख्य रूप से संरक्षक बी एल साहू,पी एल श्रीवास्तव,राजेन्द्र मिश्रा,सुरेश दुबे,उपाध्यक्ष टोमन साहू,विक्रम ठाकुर ,कोषाध्यक्ष अनिल चंद्राकर,सह कोषाध्यक्ष राजेश दीवानी,महामंत्री बी सी राजपाल विशेष सलाहकार राजकुमार डेंगवानी,कार्यकारिणी सदस्य डॉ महेश गुप्ता,के आर बंजारे,पुरोसत्तम पदमवार,सुदेश दीवान,अभय गहलोत,लक्ष्मी नारायण रजक,सोन साय पटेल ,गोपाल खरवड़े सहित राधास्वामी नगर के बच्चे , बुजुर्ग व युवा एव मातृ शक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ।


Spread the love