Home Uncategorized प्रवर्तन अनुभाग द्वारा मैत्री बाग क्षेत्र में अवैध व्यापारियों पर की जा...

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा मैत्री बाग क्षेत्र में अवैध व्यापारियों पर की जा रही है कार्यवाही

6
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा मैत्रीबाग में 01 व 02 फरवरी को आयोजित होने वाले पुष्प प्रदर्शनी के मद्देनजर बाग के मुख्य प्रवेश द्वार पर सड़क तथा साइकिल स्टैंड से तीन दर्जन से अधिक अवैध चाट, गुपचुप ठेले, आइसक्रीम ठेले, दुकानें, झूले आदि हटाए गए।

31 जनवरी 2025 को की गई इस कार्यवाही के तहत साइकिल स्टैंड संचालक के संरक्षण में संचालित की जा रही 20 से भी अधिक अवैध दुकानों को हटाया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि साइकिल स्टैंड परिसर में दुकानों का संचालन न किया जाए।

इसके अतिरिक्त मैत्री बाग चौक व सड़क किनारे अवैध दुकानदारों, ठेलेवालों तथा टैक्सी वालों को चेतावनी दी गई कि अवैध दुकानें संचालित न करें, ना ही टैक्सी खड़े करें। इसके अलावा टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों के सड़क पर अवरोध उत्पन्न कर रहे एक दर्जन से भी अधिक ठेलों को जप्त किया गया। पुष्प प्रदर्शनी-2025 पर लोगों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने तथा भीड़ से बचाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की जा रही है।


Spread the love