अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयातित वस्तुओं पर सख्त टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप के इस कदम को व्यापार युद्ध की शुरुआत माना जा रहा है। अपने पड़ोसी देशों पर व्यापक टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले से वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं के बाधित होने और कीमतें बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं भी खतरे में पड़ गई हैं।