रायपुर.
नगर निगम चुनाव में मतदाता पर्ची बांटने का हाईटेक तरीका सामने आया है। भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता वोटर्स स्लिप प्रिंटिंग मशीन से लोगों को मतदाता पर्ची बांट रहे हैं।चुनाव से पहले घर-घर जाकर लोगों के वोटर आईडी नंबर से उनकी मतदाता पर्ची निकालकर दी जा रही है। इसके लिए शहरभर के वार्डों में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। पहले चुनाव के दौरान जिस कार्य के लिए घंटों समय लगता था, अब वही कार्य हाईटेक सिस्टम से मिनटों में किया जा रहा है।