Home खेल रायपुर में लीजेंड-90 लीग का आगाज

रायपुर में लीजेंड-90 लीग का आगाज

4
0
Spread the love

रायपुर.

नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से लीजेंड्स-90 लीग का आगाज होगा। शाम सात बजे उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रायल्स की टीमों में भिड़ंत होगी।छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में सामने-सामने होंगे। लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी। इसमें बालीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, सोनू निगम सहित अन्य सितारे परफार्मेंस देंगे।


Spread the love