आवासहीनों को मकान और बीपीएल कार्डधारियों को पांच हजार देने का वादा
रायपुर। कांग्रेस ने स्थानीय निकाय के चुनाव को बुधवार जन घोषणा पत्र जारी किया। इसमें आवासहीनों को मकान, संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर भुगतान करने पर विशेष छूट, सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई और बीपीएल कार्डधारियों को श्रद्धांजलि राशि योजना के अंतर्गत 2,000 हजार से बढ़ाकर 5,000 देने जैसे वादे किए हैं।श्रद्धांजलि राशि योजना में मृत्यु के बाद स्वजन को अंतिम संस्कार करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, घोषणा पत्र समिति के संयोजक सत्यनारायण शर्मा व अन्य पदाधिकरियों ने बुधवार प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में घोषणा पत्र जारी किया।