भिलाई.
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, बाल्को मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर के सहयोग से 17 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मंगल भवन, स्मृति नगर, भिलाई में एक दिवसीय निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन करेगा।
इस एक दिवसीय शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्त्री रोग सम्बन्धित स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। एक दिवसीय शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर और भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य सलाहकार, बीएसपी-सीएसआर के अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान, विभिन्न स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने और उनकी रोकथाम के लिए विभिन्न नैदानिक प्रक्रियाएं, काउंसलिंग, जांच और परामर्श आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर एक इंटरैक्शन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय समुदाय के बीच स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य चर्चाएँ, उनके बारे में जागरूकता बढ़ाने और उससे सम्बन्धित संदेहों को स्पष्ट किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग और एम एंड एचएस विभाग ने स्मृति नगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आएं और 17 फरवरी को मंगल भवन, स्मृति नगर, भिलाई में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।