रायपुर। वैलेंटाइन डे का खुमार देश-दुनिया में छाया हुआ है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। राजधानी रायपुर हो या बिलासपुर, गुलाब की बढ़ती मांग के चलते इस साल इसके दाम एक दिन पहले ही आसमान छू चुके हैं।रायपुर, नागपुर और पुणे से आने वाला गुलाब इस बार 30 रुपये प्रति नग बिक रहा है। आम दिनों में इसकी कीमत महज 10 रुपये होती थी। वहीं, बेंगलुरु से आने वाला गुलाब 30 से 40 रुपये प्रति नग तक पहुंच गया है। प्रेमी जोड़ों से लेकर दोस्त और परिवारजन भी अपने प्रियजन को फूल भेंट कर इस दिन को खास बनाएंगे।