रायपुर.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। मुख्यमंत्री साय दौरे के दौरान शीर्ष नेतृत्व के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है।चर्चा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ मंत्रियों के प्रभार में कुछ फेरबदल हो सकता है। मंत्रिमंडल में फिलहाल दो मंत्रियों की जगह खाली है।