दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की फ्लाइट का अपना अनुभव साझा करते हुए सेवाओं पर सवाल उठाए।शिवराज सिंह भोपाल से नई दिल्ली की फ्लाइट ली थी, लेकिन उन्हें जो सीट आवंटित हुई, उस पर बैठना कष्टदायक था। मंत्री का एक्स पोस्ट सामने आने के बाद एयर इंडिया ने माफी मांग ली।