Home Uncategorized 7 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

7 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

15
0
Spread the love

सुकमा। 2021 में जिले के टेकलगुड़म में नक्सली हमला हुआ था जिसमें 22 जवान शहीद हुए थे उस घटना में शामिल रहे नक्सली हमेला हिड़मा और उसकी पत्नि रव्वा उर्फ भीमे समेत सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। सभी पर 32 लाख के इनाम घोषित थे। पूछताछ कर पुलिस ने जानकारी जुटाई साथ ही उन्हे प्रोत्साहन राशि गई और पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात अधिकारियों ने कही।


Spread the love