Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गुजरा में किया गया फाग...

छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गुजरा में किया गया फाग उत्सव का आयोजन

40
0
Spread the love

छत्तीसगढ़िया समाज के एकीकरण हेतु सेवानिवृत आईएएस
श्री जी आर चुरेन्द्र के अभिनव प्रयासों से आयोजित हुआ बेहतरीन कार्यक्रम
बालोद, 04 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सेवानिवृत्त आईएएस श्री जी आर चुरेन्द्र के अभिनव प्रयासों से 02 मार्च को बालोद विकासखण्ड के ग्राम गुजरा के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। गुजरा में आयोजित इस फाग उत्सव में ग्राम गुजरा सहित संपूर्ण बालोद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोक पहुँचे थे। कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त आईएएस श्री जी आर चुरेन्द्र ने बताया कि इस फाग उत्सव के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़िया समाज व पुरखों की पुरातन व्यवस्था, तीज-त्यौहार की मौलिकता को बनाए रखने का अभिनव प्रयास किया गया है। इसके अलावा इसके माध्यम से फाग गीत के मूल रूप से संस्कृति व आध्यात्मिकता को प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़िया समाज को सहेजने व जोड़ने का भी प्रयास किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न जातीय व समाज के प्रतिनिधि मुखिया एक साथ मिलकर अन्र्तसंबंधों को बढ़ाते हुए मित्रभाव व एक परिवार के रूप में रहते हुए परस्पर भाईचारा, सद्भावना व सहयोग का वातावरण बनाए रखने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न स्थानों के लोगों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराकर कार्यक्रम को अपार स्नेह एवं सहयोग प्रदान किया है।
–00–


Spread the love