रायपुर। तेलीबांधा रिंग रोड पर उद्योग भवन के पास स्थित कार साल्यूशन वाहन खरीदी केंद्र में गुरुवार की रात प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हो गया। आरोपित जसपाल सिंह रंधावा ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर की बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी, जबकि साथ गए उसके पिता जरनैल सिंह रंधावा उर्फ लाली ने पिस्टल दिखाते हुए फायरिंग करने की कोशिश की।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायरिंग के बाद पिता-पुत्र के साथ अन्य आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने देर रात चार आरोपित जनरैल सिंह (57), अभिजोत सिंह (27), जसपाल सिंह (27) और हरप्रीत सिंह (47) को गिरफ्तार कर लिया। बंदूक व पिस्टल बरामद कर लिया गया है।