उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों पर पुष्प वर्षा की। इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी दुष्प्रवृत्ति हम पर हावी हो रही है तो उसको होलिका स्थल पर ही दहन करने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि होली गायन और वादन का पर्व है। यह एक दूसरे के साथ अपने मतभेदों को समाप्त करने का आयोजन है। महापर्व होली का एक ही संदेश- ‘सत्यमेव जयते’।