Home देश 214 मौतों पर भारत ने पाकिस्तान को दिखाई औकात

214 मौतों पर भारत ने पाकिस्तान को दिखाई औकात

5
0
Spread the love

48 घंटे में भी जब पाकिस्तान बीएलए के आगे नहीं झुका तो बलूच आर्मी ने भी पाक सेना के 214 सुरक्षा कर्मियों को मार गिराने दावा किया। इधर इस तरह के दावे हो रहे थे और उधर पाकिस्तान इन हमलों की जिम्मेदारी का ठीकड़ा भारत पर फोड़ने की कोशिश में लगा था। पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में अलग अलग दावे सामने आए। लेकिन इन सबमें सबसे झूठा दावा पाकिस्तान द्वारा भारत का नाम लेकर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराने की थी। इधर पाकिस्तान की तरफ से ये आरोप लगाने की भूल हुई और उधर भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे दिया। पाकिस्तानी सेना हाईजैक ऑपरेशन खत्म करने की बात कर रहा था। उधर बलूच विद्रोही दावा कर रहे थे कि 48 घंटे पूरे होने के बाद उन्होंन े214 जवानों को मार डाला है। उधर दुनियाभर में बेइज्जत होने के बाद पाकिस्तान इस ट्रेन हाईजैक का आरोप भारत पर लगा रहा है। भारत ने मुहंतोड़ जवाब दिया।


Spread the love